बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. ग्रामीण अधिवासों में पाये जाते हैं-
(a) एकाकी अधिवास
(b) कृषक घर
(c) पुरवा
(d) ये सभी
2. ग्रामीण निवासियों के मुख्य उद्यम है-
(a) कृषि करना
(b) कुटीर उद्यम
(c) पशुपालन
(d) सभी
3. ग्रामीण बस्तियों के प्रतिरूप होते हैं-
(a) रेखीय
(b) त्रिज्याकार
(c) लम्बाकार
(d) सभी
4. भारत में सामान्यतः कौन-सा ग्रामीण बस्ती प्रतिरूप पाया जाता है?
(a) वर्गाकार
(b) आयताकार
(c) गोलाकार
(d) त्रिज्याकार
5. आदिवासियों के गाँव प्रायः किस प्रतिरूप में बसे होते हैं?
(a) गोलाकार
(b) मधुछत्ता रूप में
(c) आयताकार
(d) कोई नहीं
6. ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अन्तर करने वाला मुख्य आधार है-
(a) कार्य
(b) उद्यम
(c) बसाव
(d) कोई नहीं
7. जिन स्थानों पर कई सड़क आकर मिलते हैं, वहाँ का अधिवास होता है-
(a) त्रिज्याकार
(b) अरीय त्रिज्याकार
(c) वर्गाकार
(d) आयताकार
8. ग्रामीण बस्तियों को कितने प्रतिरूपी में विभक्त किया गया है—
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
9. ग्रामीण बस्तियों के प्रतिरूप है—
(a) संहत
(b) बिखरी
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
10. उपजाऊ मैदानों में कौनसी बस्ती पायी जाती है?
(a) संहत
(b) बिखरी बस्तियां
(c) त्रिज्याकार
(d) कोई नहीं
11. मरूस्थलीय क्षेत्रों में कौन सी बस्तियां पायी जाती हैं।
(a) बिखरी बस्तियां
(b) संहत
(c) वर्गाकार
(d) आयताकार
12. गंगा के मैदानी भागों में पायी जाने वाली बस्तियां किस प्रतिरूप में होती है?
(a) रेखिक
(b) गोलीय
(c) आयताकार
(d) त्रिज्याकार
13. मेमापोलिस शब्द का प्रयोग किसने किया था?
(a) जीन गोटमैन ने
(b) पियरे
(c) नेपियर ने
(d) स्ट्रेबो ने
14. नगर के पास के ग्रामीण क्षेत्र जाने जाते हैं-
(a) कर्री क्षेत्र
(b) अर्द्धनगरीय क्षेत्र
(c) अमलैण्ड
(d) कोई नहीं
15. जनगणना विभाग ने भारतीय नगरों को कितने वर्गों में विभक्त किया है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) सात
16. आदर्श गाँव कहलाते हैं-
(a) नियोजित गाँव
(b) नगरीय गाँव
(c) अनियोजित गाँव
(d) कोई नहीं
17. डेल्टाई प्रदेशों में अधिवासों का प्रतिरूप होता है-
(a) छत्ता प्रतिरूप
(b) पंखा प्रतिरूप
(c) नाभिक गाँव
(d) कोई नहीं
18. जिस गाँव में मुखिया रहता है कहलाता है-
(a)नाभिक गाँव
(b)आदर्श गाँव
(c)नियोजित गाँव
(d)कोई नहीं
19. जिस गाँव के केन्द्र में आदर्श गाँव पंचायत घर, तालाब आदि होता है कहलाता है—
(a) आदर्श गाँव
(b) नीहारकीय गाँव
(c) वर्गीय गाँव
(d) कोई नहीं
20. जिस स्थानों पर कई सड़क आकर मिलते हैं, कहलाता है—
(a) अरीय त्रिज्याकार
(b) त्रिज्याकार.
(c) गोलाकार
(d) आयताकार
21. सम्पूर्ण उत्तर पश्चिमी भारत में अधिकांश गाँव होते हैं-
(a) आयताकार
(b) वर्गाकार
(c) गोलाकार
(d) त्रिज्याकार
22. निम्नांकित में से प्रमुख औद्योगिक नगर है—'
(a) जमशेदपुर .
(b) कानपुर
(c) नोयडा
(d) सभी
23. प्रमुख धार्मिक नगर है-
(a) अयोध्या
(b) मथुरा
(c) वाराणसी
(d) सभी
24. जहाँ सेना रहती है कहलाता है -
(a) गैरिसन नगर
(b) नगरमाल
(c) प्रशासनिक नगर
(d) कोई नहीं
25. किस शती में विकसित देशों में नगरीकरण की प्रक्रिया तीव्र थी?
(a) 20 वी.
(b) 19 वी.
(c) 18 वी.
(d) 17 वी.
26. लुईस मम्फोर्ड ने नगर विकास की कितनी अवस्थायें बतायी थी?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
27. नगर विकास की प्रथम अवस्था है-
(a) इयोपोलिस
(b) पोलिस
(c) मेमेपोलिस
(d) मेगापोलिस
28. नगरीय विकास की द्वितीय अवस्था है-
(a) पोलिस
(b) मेट्रोपोलिस
(c) मेमापोलिस
(d) कोई नहीं
29. नगर विकास के खण्ड एवं स्तर सिद्धान्त किसने दिया था?
(a) जी0 टेलर
(b) हायट
(c) हेटनर
(d) नेपियर
30. खण्डीय सिद्धान्त किसने दिया था?
(a) होम हायर
(b) गैरिसन
(c)क्रिस्टालर
(d) कोई नहीं
31. बहुकेन्द्रक सिद्धान्त किसने दिया था?
(a) हैरिस
(b) उलमैन
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
32. नगर विकास का केन्द्र स्थल सि० दिया गया था-
(a) वाल्टर क्रिस्टालर
(b)गैरिसन
(c) हायट
(d) नेपियर
33. नगर विकास का संयुक्त वृद्धि सिद्धान्त दिया गया था-
(a) गैरिसन
(b) हैरिस
(c) टेलर
(d) नेपियर
34. संकेन्द्री कटिबन्ध सि० किसने प्रतिपादित किया था?
(a) ई0 डब्ल्यू) बर्गेस
(b) हायर
(c) स्ट्रेबो
(d) पियरे
35. नगर विकास की चौथी अवस्था है—
(a) मेगापोलिस
(b) पोलिस
(c) मेट्रोपोलिस
(d) कोई नहीं
36. नगर विकास की पाँचवीं अवस्था है-
(a) इयोपोलिस
(b) टायरेनोपोलिस
(c) पोलिस
(d) कोई नहीं
37. निम्नांकित में से किस अवस्था में बड़े गांव कस्बा बनते हैं?
(a) पोलिस
(b) मेट्रोपोलिस
(c) इयोपोलिस
(d) सभी
38. किस अवस्था में नगरीय आकार वृहद् हो जाता है?
(a) मेट्रोपोलिस
(b) पोलिस
(c) मेगापोलिस
(d) कोई नहीं
39. किस अवस्था को नगर विकास की चरम अवस्था कहते हैं?
(a) मेट्रोपोलिस
(b) मेगापोलिस
(c) पोलिस
(d) कोई नहीं
40. किस अवस्था में नगर में गन्दी बस्तियों का प्रादुर्भाव हो जाता है?
(a) मेट्रोपोलिस
(b) पोलिस
(c) मेगापोलिस
(d) इमोपोलिस
41. नगर विकास की छठी अवस्था है-
(a) मेगापोलिस
(b) मेट्रोपोलिस
(c) पोलिस
(d) नेक्रोपोलिस
42. किस अवस्था में नगरीय पतन प्रारंभ हो जाता है
(a) नेक्रोपोलिस
(b) मेगापोलिस
(c) इयोपोलिस
(d) कोई नहीं
43. ग्रिफिथ टेलर ने नगर विकास की कितनी अवस्थाओं का उल्लेख किया है
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
44. किस अवस्था में नगरीय समस्यायें काफी बढ़ जाती है?
(a) टायरेनोपोलिस
(b) नेक्रोपोलिस
(c) मेगापोलिस
(d) कोई नहीं
45. किस अवस्था में नगर के पार्श्व का पतन प्रारम्भ हो जाता है
(a) मेगापोलिस
(b) नेक्रोपोलिस
(c) टायरेनोपोलिस
(d) कोई नहीं
46. किस अवस्था में कृषि एवं पशुपालन संबंधी कार्यों से गाँव का विकास हुआ?
(a) पोलिस
(b) इमनेपोलिस
(c) मेगोपोलिस
(d) कोई नहीं
47. किस अवस्था में बड़े गाँव कस्बे का रूप धारण करते हैं?
(a) पोलिस
(b) इमोपोलिस
(c) मेट्रोपोलिस
(d) कोई नहीं
48. नगर विकास की किस अवस्था में व्यापारिक गतिविधियों का विकास हो जाता है?
(a) इयोपोलिस
(b) पोलिस
(c) मेगापोलिस
(d) कोई नहीं
49. नगरीय विकास की जिस अवस्था में नगर अपने आस-पास के नगरों से बड़ हो जाता है?
(a) मेमापोलिस
(b) मेट्रोपोलिस
(c) पोलिस
(d) कोई नहीं
50. पूँजीवादी व्यवस्था का प्रसार, नैतिकता का पतन आदि किस नगर की विशेषतायें हैं
(a) मेगापोलिस
(b) मेट्रोपोलिस
(c) नैक्रोपोलिस
(d) कोई नहीं
51. अधिवासों के वर्गीकरण के आधार हैं-
(a) आकार
(b) घनत्व
(c) विकास अवस्था
(d) सभी
52. अधिवास के प्रमुख वर्ग है-
(a) मैदानी वर्ग
(b) पठारी वर्ग
(c) जातीय वर्ग
(d) सभी
53. अधिवास के आकार से तात्पर्य है-
(a) जनसंख्या से
(b) क्षेत्रीय विस्तार
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
54. आकार के अनुसार अधिवासों को विभक्त किया
(a) 10
(b) 7
(c) 8
(d) 9
55. आकारिकी के अनुसार अधिवासों को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है—
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
56. गृह संख्या तथा घनत्व के आधार पर अधिवासों को कितने भागों में वर्गीकृत किया गया है.
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
57. व्यवसायों की प्रमुखता के आधार पर अधिवासी के प्रमुख वर्ग है-
(a) ग्रामीण अधिवास
(b) नगरीय अधिवास
(c) दोनों a तथा b (d) कोई नहीं
58. जिस अधिवास में रहने वाले सम्पूर्ण लोग प्राथमिक क्रियाओं में संलग्न रहते हैं कहलाता है-
(a) ग्रामीण अधिवास
(b) नगरीय अधिवास
(c) वृहत अधिवास
(d) सभी
59. पृथ्वी तल पर मानव परिवार या समूह द्वारा स्थापित निवास्य या दखल की गई वृहत्तम इकाई कहलाती है-
(a) नगरीय अधिवास
(b) मानव अधिवास
(c) पशु अधिवास
(d) ग्रामीण अधिवास
60. मानव अधिवास के प्रमुख तत्व है-
(a) केन्द्रित भाग
(b) आर्थिक व्यवसाय
(d) सभी
(c) भौतिक अधिवास
61. मानव अधिवास के अनेक रूप है, निम्न में से आप किसे मानव अधिवास नहीं मानते हैं?
(a) मानव अधिवास
(b) फार्मस्टीड
(c) नगर
(d)गलियाँ
62. बुशमैन जाति के लोग निम्न में से किस प्रकार के अधिवास बनाते हैं?
(a) अस्थायी अधिवास
(b) पुंज्जित अधिवास
(c) स्थायी अधिवास
(d) कृषि गृह
63. निम्न में से किस जनजाति का निवास क्षेत्र मध्य एशिया में नहीं है?
(a) बरयाट्स
(b) कालमुक्स
(c) खिरगीज
(d) एलेट्स
64. कृषि गृह (Farm Stead ) या वास गृह ( Home Stead) होते हैं-
(a) पुंज्जित अधिवास
(b) संकेन्द्रित अधिवास
(c) सघन अधिवास
(d) प्रविकीर्ण अधिवास
65. निम्न में से किस अधिवास को आप प्रविकीर्ण अधिवास कहेंगे?
(a) पुंज्जित
(b) संकेन्द्रित
(c) केन्द्रित
(d) कृषि गृह
66. न्यूजीलैण्ड के पशुपालक निम्न में से किस प्रकार के अधिवास बनाते हैं?
(a) वासगृह
(b) पुरवी
(c) कृषि गृह
(d) ग्राम
67. निम्न में से कौन सी जाति स्थायी अधिवासों का निर्माण करती हैं?
(a) एस्किमो
(b) खिरगीज
(c) अरब की बछू
(d) संथाल
68. एक हवेली के चारों तरफ बसे हुए अधिवासी कहलाते हैं-
(a) निहारिकीय प्रारूप
(b) नाभिक प्रारूप
(c) क्षरीय प्रारूप
(d) वृत्ताकार प्रारूप
69. अफ्रीका में नील नदी घाटी में निवास करने वाले कृषकों को निम्न में से क्या कहा जाता है?
(a) हाउसा
(b) भल्ला
(c) फेल्लाह
(d) गाउचो
70. नम बिन्दु बस्तियाँ निम्न में से किस क्षेत्र में पायी जाती है?
(a) दलदली
(b) मैदानी डेल्टाई
(c) पर्वतीय
(d) मरूस्थलीय
71. मरूस्थलीय भागों में सामान्यतः ग्रामीण अधिवास मिलते हैं-
(a) पंखा प्रारूप
(b) सीढ़ी प्रारूप
(c) आयताकार प्रारूप के
(d) रेखीय प्रारूप के
72. निम्न में से कौन सा प्रशासनिक नगर है?
(a) कानपुर
(b) दिल्ली
(c) आगरा
(d) अमृतसर
73. निम्न में से कौन सा प्रतिरक्षा नगर है?
(a) जोधपुर
(b) पंजाब
(c) हरिद्वार
(d) बनारस
74. निम्न में से कौन सा खनन केन्द्र है?
(a) कोलार
(b) काठगोदाम
(c) जमशेदपुर
(d) कोलकाता
75. निम्न में से कौन सा नगर वितरण नगर है?
(a) मोगा
(b) सिंगापुर
(c) लंदन
(d) टोकियो
76. विश्व की लगभग -------% जनसंख्या एशिया महाद्वीप में निवास करती है।
(a) 85%
(b) 80%
(c) 70%
(d) 60%
77. कनाडा की जनसंख्या विशेष रूप से............. पर केन्द्रित है।
(a) उत्तरी किनारे
(b) दक्षिणी किनारे
(c) पूर्वी किनारे
(d) पश्चिमी किनारे
78. इग्लू घर होते हैं :
(a) ध्रुवीय प्रदेश
(b) विषुवतरेखीय प्रदेश
(c) मध्य अक्षांशीय प्रदेश
(d) मरु प्रदेश
79. मानव- कुञ्ज क्षेत्र है :
(a) पूर्वी - दक्षिण एशिया
(b) उत्तरी-पश्चिमी यूरोप
(c) उत्तर-पूर्वी अमेरिका
(d) उपर्युक्त सभी
80. मरुस्थलीय क्षेत्र की बस्तियों की विशेषता है :
(a) समान जनसंख्या वितरण
(b) परिक्षेपित जनसंख्या
(c) केन्द्रकं जनसंख्या
(d) बिखरी हुई जनसंख्या
81................यादृच्छिक परीक्षण करने के लिए नियर नेबर स्टेटिस्टिक्स का उपयोग किया जाता है।
(a) पशुओं की आबादी में
(b) मानव बस्ती में.
(c) जल निकासी घनत्व में
(d) परिवहन में
82. स्ट्रांग प्वाइंट सेटलमेंट होता है :
(a) दर्रा में
(b) पहाड़ी चोटी में
(c) ब्रिज साइट में
(d) इनमें से सभी में
83. रैली का नियम सम्बन्धित नहीं है :
(a) लॉ ऑफ रिटेल ग्रेविटेशन
(b) ग्रेविटी मॉडल
(c) डिटरमिनिस्टीक मॉडल
(d) ब्रेकिंग प्वाइंट थ्योरी
|
- अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 जनसंख्या
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 मानव अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 प्रजाति
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला